नोएडा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई कर करीब 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है। इस दौरान तीन अफ्रिकी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं बताया जा रहा है कि एनसीबी ने गौतमबुद्धनगर पुलिस को इस मामले की भनक भी नहीं लगने दी। दरअसल, शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के पी-4 में छापेमारी कर तीन विदेशी नागरिकों को करीब 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है मौके से टीम को करोड़ों रुपये की कोकिन के अलावा 18 सौ किलो स्यूडोएफईड्रीन (ड्रग्स) बरामद किया गया है।
इन सभी की इंटरनेशल मार्केट में कीमत करीब 400 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एनसीबी को ये क्लू उस समय मिला जब एक अफ्रिका मूल की महिला अपने लगेज में 24 किलो ड्रग्स लेकर साउथ अफ्रिका जाने की तैयारी में थी। जिसके एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। उसी महिला की निशानदेही पर एनसीबी ने छापेमारी कर ग्रेटर नोएडा से तीन अन्य अभियुक्त व 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में ही इन ड्रग सप्लायरों ने लैब बना रखी थी। जहां से ये लोग ड्रग तैयार कर जगह-जगह सप्लाई किया करते थे। ये लैब करीब डेढ साल से यहां संंचालित हो रही थी। इसके जरिए इन लोगों ने करोड़ों रुपये भी कमाये हैं।